म्यांमार नौसेना की क्यान सित्था श्रेणी की फ्रिगेट जो विशाखापट्टनम पहुंची
मिंगा-लार-बार मिलन 2024 - भारतीय नौसेना के सनराइज कमांड ने UMS किंग सिन फ्यू शिन F14, म्यांमार नौसेना की क्यान सित्था श्रेणी की फ्रिगेट का, जो 18 फरवरी 2024 को मिलन 2024 में भाग लेने के लिए विशाखापट्टनम पहुंची, हार्दिक स्वागत किया।