
दृष्टि
रणनीतिक एवं परिचालन स्तर पर समुद्री सुरक्षा और संयुक्त युद्ध के क्षेत्र में व्यावसायिक सैन्य शिक्षा (पीएमई), वॉरगेमिंग तथा अनुसंधान को सक्षम बनाने वाली अग्रणी उच्च शिक्षा संस्था (एचईआई) बनना।
उद्देश्य
भारतीय सशस्त्र बलों, मित्र विदेशी देशों तथा सरकारी संगठनों के अधिकारियों को रणनीतिक एवं परिचालन स्तर पर नेतृत्व के लिए शिक्षित करना, ताकि उनमें रणनीतिक दृष्टि, समालोचनात्मक चिंतन, विश्लेषणात्मक क्षमता, प्रभावी अभिव्यक्ति कौशल तथा ऑपरेशनल आर्ट में दक्षता विकसित हो।
- नेवल वॉर कॉलेज (एनडब्ल्यूसी) भारतीय नौसेना की उच्च सैन्य अध्ययन एवं समुद्री अनुसंधान की प्रमुख संस्था है। इसका उद्घाटन 17 सितंबर 1988 को तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री के.सी. पंत द्वारा नेवल स्टेशन करंजा, नवी मुंबई में किया गया था और इसे कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर (सीएनडब्ल्यू) नाम दिया गया था। अगस्त 2010 में इसका नाम बदलकर ‘नेवल वॉर कॉलेज’ रखा गया। अगस्त 2011 में यह कॉलेज अपने वर्तमान स्थान, नेवल स्टेशन INS मंडोवी, गोवा में स्थानांतरित हुआ।
- नया नेवल वॉर कॉलेज भवन ‘चोल भवन’ का उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा 04 मार्च 2024 को किया गया। यह भवन चोल वंश की शक्ति का प्रतीक है। यह वेरम हिल पर स्थित है, जहाँ से अरब सागर और मंडोवी नदी दिखाई देती है। 240 वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष के चारों ओर डिज़ाइन की गई इस संरचना में मूल भू-आकृति के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है। हरित भवन मानकों, 100 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र तथा 10 लाख लीटर वर्षा जल संचयन टैंक से सुसज्जित यह भवन GRIHA-4 मानकों के पूर्णतः अनुरूप है।
- चोल भवन, नेवल वॉर कॉलेज का यह भवन भारतीय नौसेना की व्यावसायिक सैन्य शिक्षा, अनुसंधान एवं वॉरगेमिंग आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एक विश्व-स्तरीय एकीकृत सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका नाम भारत के महानतम समुद्री वंशों में से एक, चोल वंश के नाम पर रखा गया है, जिनकी समुद्री शक्ति और पराक्रम ने भारत के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है।
- कॉलेज राष्ट्रीय सुरक्षा एवं समुद्री सुरक्षा से संबंधित अनेक पाठ्यक्रम संचालित करता है। इनमें फ्लैग ऑफिसर्स/जनरल ऑफिसर्स/एयर ऑफिसर्स के लिए नेवल हायर कमांड कोर्स (NHCC), नेवल स्टाफ एंड टेक्निकल मैनेजमेंट कोर्स (NSTMC) तथा अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के लिए मैरीटाइम सिक्योरिटी कोर्स (MSC) शामिल हैं। कॉलेज के पूर्व छात्र भारतीय नौसेना प्रमुख, कई कमांडर-इन-चीफ, नेवल मुख्यालय के प्रधान स्टाफ अधिकारी तथा अनेक फ्लैग ऑफिसर्स रहे हैं।
- कॉलेज का उद्देश्य प्रतिभागी अधिकारियों को रणनीतिक एवं परिचालन स्तर पर नेतृत्व के लिए तैयार करना है, जिसमें समालोचनात्मक चिंतन, विश्लेषणात्मक क्षमता तथा ऑपरेशनल आर्ट में दक्षता विकसित की जाती है।
संगठनात्मक संरचना

रियर एडमिरल अर्जुन देव नायर, VSM ने नवंबर 2023 में नेवल वॉर कॉलेज, गोवा का कार्यभार संभाला। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के स्नातक हैं। उन्होंने IN जहाज TRV-72, नाशक, कृपाण और त्रिकंड का कमांड किया है। वे भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में प्रिंसिपल डायरेक्टर (ट्रेनिंग) तथा वेस्टर्न फ्लीट के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर रह चुके हैं। उन्होंने नेवल मुख्यालय, नई दिल्ली में सहायक प्रमुख (कार्मिक – प्रशासन एवं सिविलियन) और सहायक प्रमुख नौसेना स्टाफ (स्टाफ आवश्यकताएँ) जैसे महत्वपूर्ण स्टाफ पदों पर भी कार्य किया है। वे मद्रास विश्वविद्यालय से MSc (डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज़) तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से MPhil (डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज़) की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
कमोडोर पी. सासी कुमार, VSM ने सितंबर 2025 में जकार्ता, इंडोनेशिया से NDC पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात नेवल वॉर कॉलेज के उप-कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभाला। वे पनडुब्बी-रोधी युद्ध (ASW) विशेषज्ञ हैं और नौसेना के ASW स्कूल का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर विभिन्न समुद्री नियुक्तियाँ निभाई हैं तथा एक मिसाइल कार्वेट और एक विध्वंसक जहाज का कमांड किया है। उन्होंने एक तटीय स्टेशन का भी कमांड किया है और पश्चिम बंगाल राज्य तथा संपूर्ण उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में नौसेना के कार्यों का दायित्व संभाला है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेवल मुख्यालय, नई दिल्ली और कोस्ट गार्ड मुख्यालय में महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियाँ निभाई हैं, जिनमें डायरेक्टर जनरल कोस्ट गार्ड के नौसेना सहायक के रूप में कार्य करना भी शामिल है। उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का व्यापक अनुभव है। उन्हें विभिन्न चरणों में चार C-in-C स्तर के प्रशस्ति पत्र तथा VSM से सम्मानित किया गया है।


पाठ्यक्रम

नेवल हायर कमांड कोर्स
यह कोर्स कैप्टन (या समकक्ष रैंक) के अधिकारियों के लिए डिज़ाइन किया गया है और नेवल मुख्यालय के कार्यक्रमानुसार गोवा स्थित नेवल वॉर कॉलेज में आयोजित किया जाता है। NHCC का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों, कोस्ट गार्ड एवं रक्षा सिविलियन अधिकारियों को युद्ध, रणनीति और संचालन के उच्च आयामों में शिक्षित करना है।

नेवल स्टाफ एंड टेक्निकल मैनेजमेंट कोर्स
NSTMC कमांडर/लेफ्टिनेंट कमांडर (या समकक्ष रैंक) के अधिकारियों के लिए समुद्री अध्ययन, स्टाफ कर्तव्यों और प्रबंधन पर केंद्रित व्यावसायिक सैन्य शिक्षा प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम PME के संदर्भ में DSSC स्टाफ कोर्स के समकक्ष माना जाता है। इसका उद्देश्य मध्य-स्तरीय अधिकारियों को स्टाफ प्रक्रियाओं, ऑपरेशनल आर्ट और प्रबंधन तकनीकों की स्पष्ट समझ प्रदान करना है।

मैरीटाइम सिक्योरिटी कोर्स
भारतीय नौसेना की विदेशी सहयोग पहल के अंतर्गत, मित्र विदेशी देशों की समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के कैप्टन/समकक्ष रैंक के अधिकारियों के लिए 2016 से यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। यह आठ सप्ताह की अवधि का होता है। 2024 संस्करण से प्रतिभागियों को मैरीटाइम सिक्योरिटी एंड गवर्नेंस का प्रमाणपत्र तथा शोध पत्र प्रस्तुत करने पर एलुमनी बैज प्रदान किया जाता है।
डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (PhD)
नेवल वॉर कॉलेज, गोवा को मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा ‘डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज़’ विषय में पीएचडी अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।
भारतीय सेना अधिकारियों के लिए अनुसंधान फेलोशिप
नेवल वॉर कॉलेज गोवा में भारतीय सेना के अधिकारियों को दो वर्ष की अनुसंधान फेलोशिप प्रदान की जाती है, जिसमें समुद्री क्षेत्र से संबंधित शोध किया जाता है।
नेवल वॉरगेमिंग सेंटर


नेवल मुख्यालय के रणनीति, अवधारणा एवं परिवर्तन निदेशालय द्वारा NWC, गोवा को भारतीय नौसेना का ‘वॉरगेमिंग में उत्कृष्टता केंद्र’ नामित किया गया है। 04 अप्रैल 2025 को नौसेना प्रमुख द्वारा नेवल वॉरगेमिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। यह रणनीतिक एवं परिचालन स्तर के वॉरगेमिंग के लिए नोडल एजेंसी है।
सुविधाएँ


24×7 नेवल वॉर कॉलेज पुस्तकालय
RFID आधारित प्रणाली के माध्यम से चौबीसों घंटे उपलब्ध।

नेवल वॉर कॉलेज जिम
आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र।

नेवल वॉर कॉलेज कैफेटेरिया
नेवल वॉर कॉलेज छात्र अधिकारियों एवं स्टाफ के लिए भोजन एवं सामाजिक संवाद का स्थान।

ऑडिटोरियम
नेवल वॉर कॉलेज 190 सीटों की क्षमता वाला आधुनिक सभागार।
फोटो गैलरी
जापानी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा 2025
NSTMC-32 का दीक्षांत समारोह
चैट @ चोला 2025
नए नेवल वॉर कॉलेज भवन ‘चोल’ का उद्घाटन
कमांडेंट का संबोधन
जापानी प्रतिनिधिमंडल की नेवल वॉर कॉलेज यात्रा
गोवा की समुद्री विरासत का ऑडियो-विजुअल अनुभव
गोवा विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
टेलीप्रेज़ेंस सुविधा
भारत-अमेरिका नेवल वॉर कॉलेज सम्मेलन
विश्व-स्तरीय भित्ति चित्र
नेवल वॉर कॉलेज का चोल लॉबी
NHCC-37 और MSC-08
NSTMC का उद्घाटन
240 वर्ष पुराना बरगद वृक्ष
गुरु-शिष्य प्रतिमा
साहित्य महोत्सव – पुस्तक चर्चा
कमांडर सम्मेलन – 2025
नए भवन “चोल” का उद्घाटन – 05 मार्च 2024
नेवल वॉरगेमिंग सेंटर का उद्घाटन – 04 अप्रैल 2025
आई-गोवा समुद्री संगोष्ठी – 2024
इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) सेमिनार – 2024
इंडियन नेवल डिस्पैच (INDES), भारतीय नौसेना की प्रमुख पत्रिका
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का दौरा
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (CNS) का दौरा






