
नौसेना स्टाफ के प्रमुख (सीएनएस)
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 30 अप्रैल 24 को 26वें नौसेना प्रमुख के रूप में कमान संभाली। इस नियुक्ति से पहले, वह नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख थे।
वह सैनिक स्कूल रीवा और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 01 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था और संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता प्राप्त थी। उनके कमांड असाइनमेंट में आईएनएस विनाश (मिसाइल वेसल), आईएनएस किर्च (मिसाइल कार्वेट), और आईएनएस त्रिशूल (गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट) की कमान शामिल है। आईएनएस किर्च की कमान में रहते हुए, उन्होंने दिसंबर 2004 की सुनामी के बाद एचएडीआर संचालन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति से सराहना पत्र मिला।
प्रधान कर्मचारी अधिकारी

नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख (वीसीएनएस) वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, ए.वी.एस.एम., एन.एम. और पढ़ें

मटेरियल के प्रमुख (COM) वाइस एडमिरल किरण देशमुख, एवीएसएम, वीएसएम और पढ़ें

नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख (डीसीएनएस)वाइस एडमिरल तरुण सोबती, यूवाईएसएम,एवीएसएम, वीएसएम और पढ़ें
.jpeg)
कार्मिक प्रमुख (सीओपी) वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एवीएसएम, एनएम और पढ़ें
महानिदेशक और नियंत्रक

रसद नियंत्रक, (सीओएल) वाइस एडमिरल रजत कपूर और पढ़ें

Controller of Warship Production and Acquisition (CWP&A) Vice Admiral Rajaram Swaminathan, AVSM, NM और पढ़ें

नियंत्रक कार्मिक सेवाएँ (सीपीएस) वाइस एडमिरल सी.आर. प्रवीण नायर, ए.वी.एस.एम., एन.एम. और पढ़ें

नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, एवीएसएम,वाईएसएम और पढ़ें

महानिदेशक चिकित्सा सेवाएँ (नौसेना)सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम और पढ़ें

मुख्य हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया और पढ़ें
फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ
पश्चिमी नौसेना कमान

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ,पश्चिमी नौसेना कमान वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, ए.वी.एस.एम., वी.एस.एम. और पढ़ें
पूर्वी नौसेना कमान

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम और पढ़ें
दक्षिणी नौसेना कमान

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम और पढ़ें





