Skip to main content

Home Quick Menu

xxxxxxxxxx

Chief of the Naval Staff (CNS)

नौसेना स्टाफ के प्रमुख (सीएनएस)

एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम

एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 30 अप्रैल 24 को 26वें नौसेना प्रमुख के रूप में कमान संभाली। इस नियुक्ति से पहले, वह नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख थे।

वह सैनिक स्कूल रीवा और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 01 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था और संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता प्राप्त थी। उनके कमांड असाइनमेंट में आईएनएस विनाश (मिसाइल वेसल), आईएनएस किर्च (मिसाइल कार्वेट), और आईएनएस त्रिशूल (गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट) की कमान शामिल है। आईएनएस किर्च की कमान में रहते हुए, उन्होंने दिसंबर 2004 की सुनामी के बाद एचएडीआर संचालन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति से सराहना पत्र मिला।

और पढ़ें 

 

प्रधान कर्मचारी अधिकारी

  • नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख (वीसीएनएस) वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, ए.वी.एस.एम., एन.एम. और पढ़ें 

  • Chief of Materiel (COM)

    मटेरियल के प्रमुख (सीओएम) वाइस एडमिरल बी शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम और पढ़ें 

  • Deputy Chief of Naval Staff (DCNS)

    नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख (डीसीएनएस)वाइस एडमिरल तरुण सोबती, यूवाईएसएम,एवीएसएम, वीएसएमऔर पढ़ें 

  • Chief of Personnel (COP)

    कार्मिक प्रमुख (सीओपी) वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह, एवीएसएम, एनएम और पढ़ें

 

महानिदेशक और नियंत्रक

  • Controller of Logistics, (COL)

    रसद नियंत्रक, (सीओएल) वाइस एडमिरल रजत कपूर और पढ़ें

  • Controller of Warship Production and Acquisition (CWP and A)

    नियंत्रक युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण (सी.डब्ल्यू.पी.एंड.ए.) वाइस एडमिरल संजय साधु, ए.वी.एस.एम., एन.एम. और पढ़ें

  • नियंत्रक कार्मिक सेवाएँ (सीपीएस) वाइस एडमिरल सी.आर. प्रवीण नायर, ए.वी.एस.एम., एन.एम. और पढ़ें

  • Director General of Naval Operations (DGNO)

    नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, एवीएसएम,वाईएसएम और पढ़ें

  • Director General Medical Services (Navy)

    महानिदेशक चिकित्सा सेवाएँ (नौसेना)सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम और पढ़ें

  • Chief Hydrographer

    मुख्य हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया और पढ़ें

 

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ

  • पश्चिमी नौसेना कमान

    फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ,पश्चिमी नौसेना कमान वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, ए.वी.एस.एम., वी.एस.एम. और पढ़ें

  • पूर्वी नौसेना कमान

    Flag Officer Commanding in Chief, Eastern Naval Command

    फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एवीएसएम, एनएम और पढ़ें

  • दक्षिणी नौसेना कमान

    फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान वाइस एडमिरल समीर सक्सैना, एवीएसएम, एनएम और पढ़ें