Skip to main content

भा नौ पो सुदर्शिनी की खाड़ी क्षेत्र में तैनाती - संबंध

पाल प्रशिक्षण पोत भा नौ पो सुदर्शिनी को क्षेत्र में मित्र नौसेनाओं के साथ समुद्री सहयोग बढ़ाने के भारतीय नौसेना के प्रयास के तहत खाड़ी में तैनात किया गया। अपनी एक माह लंबी तैनाती के दौरान इस पोत ने मस्कट, दुबई और बंदर अब्बास में पोर्ट कॉल किया और रॉयल ओमान नेवी (आरएनओ), यूएई नेवी और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (आईआरआई) नेवी के साथ पेशेवर बातचीत की। इस पोत ने, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है, अपनी स्वदेशी पोत निर्माण क्षमता का प्रदर्शन किया और खाड़ी के साथ भारत के ऐतिहासिक समुद्री संबंधों को फिर से ताज़ा किया। इस पोत ने अपनी तैनाती के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण दिए, जैसे कि आरएनओ और आईआरआई नेवी के प्रशिक्षुओं को पाल प्रशिक्षण दिया गया और सी सॉर्टीज़ का आयोजन किया गया। पोर्ट कॉल के दौरान इस पोत का दौरा उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि मंडल और भारत के प्रवासियों ने किया। भा नौ पो सुदर्शिनी के कर्मचारियों ने नौसेना प्रतिष्ठानों और पोतों का दौरा कर सर्वश्रेष्ठ अभ्यास एक दूसरे के साथ साझा किए। कमांडिंग ऑफिसर ने प्रत्येक बंदरगाह पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंट की और द्विपक्षीय प्रशिक्षण सहयोग, पाल प्रशिक्षण और परस्पर हित के अन्य क्षेत्रों के ऊपर चर्चा की। इस पोत ने नौसेनाओं के बीच इंटरऑपेराबिलिटी को बढ़ाने के लिए आरएनओ और आईआरआई के साथ द्विपक्षीय समुद्री भागीदारी अभ्यास में भी भाग लिया।