प्रोजेक्ट प्रतिष्ठा, एक 20-यूनिट प्रीफैब आवास, का उद्घाटन 14 मार्च 2024 को भा.नौ.पो. तानाजी में वाइस एडमिरल संजय भल्ला, COS, पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा किया गया। श्रीमती प्रिया भल्ला ने पहले निवासियों को घरों की चाबियाँ सौंपी। इस परियोजना को मैसर्स सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे पियर द्वारा वित्त पोषित किया गया है।