मुंबई के नेवी चिल्ड्रेन स्कूल (एन.सी.एस.) में कक्षा बारहवीं की 16 वर्षीय छात्रा काम्या कार्तिकेयन ने 18 अप्रैल 2024 को नेपाल में 6,113 मीटर ऊँचे माउंट लोबुचे पूर्व की चोटी पर विजय प्राप्त की, जो अगले महीने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई के लिए उनकी अभ्यस्तता का हिस्सा थी। यह उनकी 6,000 मीटर से अधिक ऊँचाई की छठी सफल चढ़ाई थी। इस अभियान में उनके पिता, कमांडर एस कार्तिकेयन उनके साथ थे।