जर्मन नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने, जिसका नेतृत्व रियर एडमिरल एक्सल शुल्ट्स, द्वितीय फ्लोटिला के कमांडर ने किया, ने 24 अप्रैल 2024 को पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय, मुंबई का दौरा किया। उन्होंने रियर एडमिरल विद्याधर हरके, सी.एस.ओ. (ऑप्स) के साथ चर्चा की जिसमें दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशे गए, जिसमें जर्मन जहाजों की भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय अभ्यास शामिल था।