30 अप्रैल 2024 को विशाखापत्तनम में स्थित भा.नौ.पो. वीरबाहु में आभार समारोह आयोजित किया गया था जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को विदाई दी गई। सी.एन.एस. की ओर से, भा.नौ.पो. वीरबाहु के सी.ओ. कमोडोर एल.एम. फर्नांडीस और श्रीमती अरुणा फर्नांडीस ने उन्हें भारतीय नौसेना का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया और हाई टी के दौरान उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।