Skip to main content

मेडेन लॉन्ग मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह

मेडेन लॉन्ग मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह
मेडेन लॉन्ग मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह

मेडेन लॉन्ग मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह 10 मई 2024 को स्कूल ऑफ नेवल ओशनोलॉजी एंड मेटेरोलॉजी एस.एन.ओ.एम. में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रियर एडमिरल सतीश शेनई, सी.एस.ओ. (प्रशिक्षण), मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान ने लेफ्टिनेंट अर्चना कुमारी को फ़्लैग ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ साउथ रोलिंग ट्रॉफी से सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर के रूप में सम्मानित किया और लेफ्टिनेंट आकांक्षा सिंह को ऑर्डर ऑफ़ मेरिट में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार दिया। ये अधिकारी भारतीय नौसेना में मौसम भविष्यवाणी की संचालनात्मक भूमिकाओं को संभालेंगे।