Skip to main content

सुश्री काम्या कार्तिकेयन ने सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की

सुश्री काम्या कार्तिकेयन ने सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की
सुश्री काम्या कार्तिकेयन ने सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की
सुश्री काम्या कार्तिकेयन ने सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की
सुश्री काम्या कार्तिकेयन ने सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की

सुश्री काम्या कार्तिकेयन, 16 वर्षीय, कक्षा XII की छात्रा, एन.सी.एस., मुंबई और उनके पिता कमांडर एस. कार्तिकेयन ने 20 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। इस उपलब्धि के बाद, वह दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की लड़की और नेपाल की ओर से विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पर्वतारोही बन गई हैं। सुश्री काम्या ने अब अपने मिशन में सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई के छह मील के पत्थर पूरे कर लिए हैं और इस दिसंबर में अंटार्कटिका में माउंट विंसन मासिफ पर चढ़ाई करने का लक्ष्य रखा है ताकि वह सात चोटियों की चुनौती को पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन सकें।