भा.नौ.पो. एकसिला ने एन.सी.सी. उड़ान के साथ मिलकर पूर्वी नौसेना कमान के लिए एक असाधारण थिएटर नाटक "ओपी 1971 - बांग्लादेश का जन्म" का आयोजन किया। सम्मानित कलाकारों का स्वागत भा.नौ.पो. जलाश्वा और भा.नौ.पो. सिंधुकेसरी पर किया गया। उड़ान की ओर से मेजर जनरल इंद्रबलन (सेवानिवृत्त) और जहाजों के दल के बीच अभिनंदन का आदान-प्रदान हुआ। एस.बी. क्रिएशन्स थिएटर ग्रुप को भी दोनों जहाजों के कैप्टन द्वारा सम्मानित किया गया।