सर्जन कमोडोर आर.डब्ल्यू. थेरगांवकर ने 26 जून 2024 को एक औपचारिक प्रभाग में सर्जन कमोडोर अजित गोपीनाथ से दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में भारतीय नौसेना के प्रमुख अस्पताल आई.एन.एच.एस. संजीवनी के 36वें कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला।