वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने 28 जून 2024 को सैनिक स्कूल, अमरावतीनगर का दौरा किया और 128वीं स्थानीय बोर्ड प्रशासन (एल.बी.ए.) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान स्कूल के कुशल संचालन और विकास के लिए विभिन्न सुधारों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण ने 'रानी वेलु नाचियार' नामक एक नव निर्मित गर्ल कैडेट्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए सैन्य शिक्षा के महत्व को उजागर किया और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।