Skip to main content

Home Quick Menu

प्रथम और द्वितीय एन.जी.ओ.पी.वी (यार्ड 3037 और 3038) का आधारशिला स्थापना समारोह

प्रथम और द्वितीय एन.जी.ओ.पी.वी (यार्ड 3037 और 3038) का आधारशिला स्थापना समारोह
प्रथम और द्वितीय एन.जी.ओ.पी.वी (यार्ड 3037 और 3038) का आधारशिला स्थापना समारोह

यार्ड 3037 और 3038, पहले और दूसरे नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल पोत (एन.जी.ओ.पी.वी.) (पूर्व-जी.आर.एस.ई.) का आधारशिला स्थापना समारोह 05 नवंबर 2024 को मेसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता में आयोजित किया गया। इस गरिमामय अवसर की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने की, जिसमें भारतीय नौसेना और मेसर्स जी.आर.एस.ई. के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्वदेशी डिजाइन और निर्माण के लिए 11 एन.जी.ओ.पी.वी. के अनुबंध रक्षा मंत्रालय (एम.ओ.डी.) और मेसर्स जी.एस.एल., गोवा के बीच सात जहाजों के लिए तथा मेसर्स जी.आर.एस.ई., कोलकाता के साथ चार जहाजों के लिए मार्च 2023 में संपन्न हुए थे।

करीब 3000 टन वजनी इन एन.जी.ओ.पी.वी. का उपयोग तटीय रक्षा एवं निगरानी, खोज एवं बचाव अभियान, ऑफशोर संपत्तियों की सुरक्षा तथा समुद्री डकैती रोधी मिशनों के लिए किया जाएगा। इन पोतों की आधारशिला स्थापना भारतीय नौसेना के स्वदेशी जहाज निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की राष्ट्र की परिकल्पना के अनुरूप है।