भारतीय नौसेना 07 और 08 नवम्बर 24 को भारतीय नौसेना अकादमी (आई.एन.ए), एझिमाला में अपनी मेगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता टी.एच.आई.एन.क्यू. 2024 के सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। 15 जुलाई 24 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू हुई टी.एच.आई.एन.क्यू. 24 ने अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। “विकसित भारत” की थीम के अनुरूप, यह समारोह ज्ञान का प्रसार करने और युवा मस्तिष्क को सशक्त बनाने की दिशा में देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में से एक बन चुका है।
भारतीय नौसेना अकादमी का माहौल इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर से आए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सेमीफाइनलिस्टों के उत्साह से भर गया है। कठिन क्षेत्रीय चयन प्रक्रियाओं के बाद, 16 विद्यालयों को सेमीफाइनल के लिए चुना गया है, जो भारतीय शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आगमन पर प्रतिभागियों और उनके साथ आए शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया गया। अकादमी में अपने प्रवास के दौरान, इन होनहार प्रतिभाओं को भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का अवलोकन करने का अद्वितीय अवसर मिलेगा। जैसे-जैसे टीमें इस बौद्धिक प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं, प्रतिभागियों ने इस प्रतिष्ठित स्थल पर प्रतिस्पर्धा करने के अपने उत्साह और सम्मान की भावना को व्यक्त किया। ये युवा विद्वान ज्ञान और टीमवर्क के एक जीवंत आदान-प्रदान की उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं।
07 नवम्बर 2024 को 16 टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि होंगे। 16 टीमों में से 08 टीमें 08 नवम्बर 2024 को फाइनल में पहुँचेंगी। ग्रैंड फिनाले नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित होगा, जो छात्रों की शैक्षिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
टी.एच.आई.एन.क्यू. 2024 केवल एक प्रतियोगिता नहीं है; यह एक ऐसा मंच है जहां छात्र विभिन्न क्षेत्रों के अपने साथियों से जुड़ सकते हैं और भारतीय नौसेना की समृद्ध समुद्री धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय नौसेना सभी भाग लेने वाली स्कूल टीमों को टी.एच.आई.एन.क्यू. 2024 की इस अंतिम यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती है।