25टी. बी.पी. टग्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए भारतीय नौसेना ने मेसर्स टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (मेसर्स टी.आर.एस.एल.) के साथ अनुबंध किया है। यह अनुबंध ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप है। इन टग्स का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आई.आर.एस.) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जा रहा है। मेसर्स टी.आर.एस.एल., कोलकाता ने इन टग्स की आपूर्ति क्रमिक रूप से शुरू कर दी है, जिन्हें भारतीय नौसेना द्वारा अंडमान और निकोबार कमान तथा पूर्वी नौसेना कमान में संचालित किया जाएगा।
एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर कोलकाता, कमोडोर सीजर बसु ने श्रृंखला के चौथे टग ‘युवन’ के शुभारंभ और पांचवें एवं छठे टग्स (‘ओजस’ और ‘सबल’) की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। यह समारोह 17 नवम्बर 2024 को मेसर्स टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में आयोजित हुआ। इन टग्स को भारतीय नौसेना को 2025 में सौंपा जाएगा।
25टी. बी.पी. टग्स नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग, टर्निंग और संकरे जलक्षेत्रों में संचालन के दौरान सहायता प्रदान करेंगे। ये टग्स भारतीय नौसेना प्लेटफार्मों को तैरते हुए अग्निशमन सहायता देने के साथ-साथ सीमित खोज और बचाव अभियानों को अंजाम देने की क्षमता भी रखते हैं।