कप्तान (एन.डी.) एच.ए.सी. प्रियंथा, कमांडिंग ऑफिसर, श्रीलंका नौसेना पोत सयूरा ने पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग (एफ.ओ.सी.ई.एफ.), रियर एडमिरल सुशील मेनन से भेंट की।
बैठक में समुद्री सुरक्षा वातावरण, भारत और श्रीलंका के बीच वर्तमान समुद्री रक्षा सहयोग तंत्र, और भविष्य में संभावित सहभागिता और संवाद के अवसरों पर चर्चा की गई।