तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों के स्वदेशी डिज़ाइन और निर्माण के अनुबंध पर रक्षा मंत्रालय और मेसर्स एल. एंड टी. के बीच 07 मार्च 2023 को अनुबंध हुआ। तीसरे कैडेट प्रशिक्षण पोत, यार्ड 18005 का कील-स्थापन समारोह 30 दिसंबर 2024 को मेसर्स एल. एंड टी. शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता फ्लैग ऑफिसर तमिलनाडु और पुदुचेरी क्षेत्र, रियर एडमिरल रवि कुमार ढींगरा ने की। इस अवसर पर मेसर्स एल. एंड टी. के शिपबिल्डिंग बिजनेस प्रमुख, सेवानिवृत्त रियर एडमिरल जी.के. हरीश और भारतीय नौसेना तथा मेसर्स एल.एंड.टी. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
ये कैडेट प्रशिक्षण पोत नौसेना अधिकारी कैडेटों को उनके तटीय प्रशिक्षण के बाद समुद्र में प्रशिक्षण देने के लिए उपयोग किए जाएंगे। साथ ही, ये पोत मित्र देशों के कैडेटों को भी प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करेंगे। यह भारतीय नौसेना के स्वदेशी पोत निर्माण प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है। दीर्घकालिक एकीकृत परिप्रेक्ष्य योजना (एल.टी.आई.पी.पी. 2012-27) के अनुसार भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है।