संकल्प, विशाखापट्टनम, जो पूर्वी नौसेना कमान (ई.एन.सी.) का विशेष शिक्षा एवं परामर्श केंद्र है, ने 14 फरवरी 2025 को वार्षिक खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर श्रीमती लबोनी सक्सेना, उपाध्यक्ष, एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (ई.आर.) ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। छात्रों ने जोशपूर्ण एरोबिक प्रदर्शन, रिले दौड़ और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से टीम वर्क और खेल भावना का परिचय दिया। इस समारोह में बच्चों को सशक्त बनाने में स्टाफ और अभिभावकों के प्रयासों को सराहा गया, जिससे वे चुनौतियों को पार कर बाधाओं को तोड़ने में सक्षम बन सकें।