भारतीय नौसेना और शिव नादर विश्वविद्यालय (एस.एन.यू.) ने 17 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में नौसेना असैन्य कर्मियों के आश्रितों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर कमोडोर सौरभ अग्रवाल, कमोडोर (सी.पी.), और डॉ. अनन्या मुखर्जी, कुलपति, एस.एन.यू. द्वारा रियर एडमिरल आदित्य हारा, ए.सी.ओ.पी. (ए.सी.), नौसेना मुख्यालय/डी.सी.पी. के अधिकारीगण तथा एस.एन.यू. के प्रतिष्ठित पदाधिकारी एवं संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त, इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आवासीय, ऑनलाइन और अंशकालिक पीएच.डी. कार्यक्रमों के साथ-साथ संयुक्त शोध की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह नौसेना और शिक्षाजगत के बीच सहयोग को सुदृढ़ बनाते हुए, राष्ट्रीय प्रगति के लिए शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देगा।
इस समझौता ज्ञापन के तहत छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त आवासीय, ऑनलाइन और अंशकालिक पीएच.डी. कार्यक्रमों के साथ-साथ संयुक्त शोध की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह नौसेना और शिक्षाजगत के बीच सहयोग को सुदृढ़ करते हुए, राष्ट्रीय प्रगति हेतु शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।