भा.नौ.पो. तुनीर के फायरमैन जी.आर.-II श्री राकेश बेदी को 02 मार्च को ग्रीस के एथेंस में आयोजित 5वीं एक्रोपोलिस अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप 2025 में 75 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक जीतने पर बधाई। श्री बेदी ने इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो 28 फरवरी से 02 मार्च 25 तक आयोजित हुआ। उनकी यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और उत्कृष्टता का प्रमाण है।