पूर्वी नौसेना कमान कार रैली - नॉटिकल ट्रेल ने अपनी प्रेरणा यात्रा जारी रखी!
नौसेना कर्मियों ने विजयवाड़ा के जे.एन.टी.यू. कॉलेज में 300 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों और 50 एन.सी.सी. कैडेटों के साथ बातचीत की, उन्हें समुद्र में जीवन की जानकारी दी और सशस्त्र बलों में करियर की दिशा में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।