पूर्वी नौसेना कमान ने 17-23 मार्च 2025 तक रुशिकोंडा बीच पर अंडर-19 एशियाई खेल ट्रायल और अनुभवी नौकायन खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने के लिए एक उन्नत नौकायन कोचिंग शिविर आयोजित किया।
अर्जुन पुरस्कार विजेता राजेश चौधरी के नेतृत्व में, शिविर का ध्यान उत्कृष्टता की ओर लक्ष्य करने पर केंद्रित था।