कमोडोर बेन एल्डस, कमांडर, यू.के. मैरीटाइम कंपोनेंट कमांड, और कर्नल साइमन वेस्टलेक, रेजिडेंट डी.ए. यू.के., ने 27 मार्च 2025 को रियर एडमिरल विद्याधर हरके, सी.एस.ओ. (ऑप्स) पश्चिमी नौसेना कमान, से मुलाकात की और समुद्री क्षेत्र में आपसी चिंता के मुद्दों पर चर्चा की। यह यात्रा रॉयल नेवी और भारतीय नौसेना के बीच संबंधों को मजबूत करने तथा बहुराष्ट्रीय बलों, जैसे सी.एम.एफ., में भारत की भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरव स्तंभ पर आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह में, कमोडोर ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भा.नौ.पो. सूरत, भारतीय नौसेना के नवीनतम और सबसे उन्नत विध्वंसक, का भी दौरा किया।