वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. नौसेना मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान ने पूर्वी स्वॉर्ड सनराइज फ्लीट नौसेना मुख्यालय पूर्वी फ्लीट के कर्मियों के साथ संवाद किया और सनराइज फ्लीट के सभी कर्मियों की सुरक्षित परिचालन वातावरण में उच्च गति से संचालन बनाए रखने के लिए प्रशंसा की। कमांडर-इन-चीफ ने चल रही सुरक्षा स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया, फ्लीट कर्मियों को किसी भी परिचालन आवश्यकता को पूरा करने के लिए तैयार और तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कर्मियों के साथ समुद्री जागरूकता, परिचालन चुनौतियों, प्रशिक्षण, प्रेरणा, कल्याण और स्वस्थ जीवन जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया। उन्होंने कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर और सूचना सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता के पहलुओं पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता के बारे में भी सलाह दी। उन्होंने फ्लीट को केंद्रित रहने, सीखते रहने और पेशेवर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का कार्य सौंपा, ताकि एक युद्ध के लिए तैयार - विश्वसनीय - एकजुट - भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में प्रकट हो, जो भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने में किसी भी समय-कहीं भी-किसी भी तरह से सक्षम हो।