अमेरिकी नौसेना का जहाज यूएसएस कैनबरा 07-08 मई 25 को कोच्चि की सद्भावना यात्रा पर था। कमांडिंग ऑफिसर कमांडर बिल गोल्डन ने दक्षिणी नौसेना कमान के कमांडर (प्रशिक्षण) श्रीतनु गुरु से मुलाकात की और समुद्री हितों के मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना कर्मियों के बीच क्रॉस डेक दौरे आयोजित किए गए, जिससे आपसी समझ, सहयोग और सौहार्द बढ़ा। अमेरिकी जहाज की मौजूदा यात्रा भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करती है।