Skip to main content

Home Quick Menu

छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ

छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ
छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ
छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ
छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ

छठे 25T बोलार्ड पुल  टग सबल का शुभारंभ 27 मई 25 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में कमोडोर एस श्रीकुमार, कोलकाता की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में किया गया।

ये टग 12 नवंबर 21 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड , कोलकाता के साथ संपन्न छह 25T BP टग के निर्माण के अनुबंध का एक हिस्सा हैं। टग को भारतीय नौवहन रजिस्टर  के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमन के अनुसार स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। शिपयार्ड ने इनमें से चार टगों को सफलतापूर्वक वितरित किया था, जिनका उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा सीमित जल में बर्थिंग, अन-बर्थिंग और पैंतरेबाज़ी के दौरान नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों की सहायता के लिए किया जाता है। टग जहाजों के साथ या लंगर में आग बुझाने में भी सहायता प्रदान करेंगे और सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी रखेंगे। ये टग्स भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।