52वां अंतर-सेवा कबड्डी चैंपियनशिप 21 जुलाई 2025 को विशाखापट्टनम में जोरदार शुरुआत के साथ शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की भाग लेने वाली टीमों के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (एस.ए.आई.) के अधिकारियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। ये टीमें 21 से 25 जुलाई 2025 तक पूर्वी नौसेना कमान (ई.एन.सी.) के तत्वावधान में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।