Skip to main content

Home Quick Menu

अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड

अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड
अध्याय का आरंभ - भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के 01/25 बैच की पासिंग आउट परेड

भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के छठे बैच की पासिंग आउट परेड 08 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीरों के छठे बैच की पासिंग आउट परेड 08 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। यह समारोह 2000 से अधिक अग्निवीरों के 16 सप्ताह के गहन और कठिन प्रशिक्षण के सफल समापन को दर्शाता है, जिनमें 300 से अधिक महिला अग्निवीर भी शामिल हैं।

यह परेड अग्निवीरों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए सक्षम भारतीय नौसेना में उनकी यात्रा की शुरुआत करती है। इस बैच में वरिष्ठ माध्यमिक रंगरूट और नाविक (सामान्य ड्यूटी) भी शामिल हैं। वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान, परेड की समीक्षा करेंगे। कमोडोर बी. दीपक अनील, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. चिल्का, इस समारोह के संचालन अधिकारी होंगे। सूर्यास्त के बाद होने वाला यह समारोह पासिंग आउट अग्निवीरों के गौरवशाली परिवारों, प्रतिष्ठित पूर्व सैनिकों और खेल हस्तियों की उपस्थिति में होगा।

भा.नौ.पो. चिल्का कच्चे रंगरूटों को सक्षम समुद्री योद्धाओं में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो उन्नत नौसैनिक मंचों पर सेवा देने के लिए अनुशासन, दृढ़ता और पेशेवर कौशल लेकर आते हैं। इस समारोह के दौरान, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी नौसेना कमान समापन समारोह में शामिल होंगे, मेधावी प्रशिक्षुओं और चैंपियन डिवीजन को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान करेंगे, साथ ही द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका 'अंकुर' का अनावरण करेंगे।यह पासिंग आउट परेड 08 अगस्त 2025 को 1730 बजे भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और क्षेत्रीय दूरदर्शन नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी।