भा.नौ.पो. सिंधुशास्त्र की रजत जयंती के अवसर पर, चालक दल ने पोत पर सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों के लिए एक भव्य पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें उनकी विरासत और उत्कृष्टता के प्रति साझा प्रतिबद्धता का सम्मान किया गया।
वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, स्टाफ प्रमुख, पूर्वी नौसेना कमान, ने इस समारोह में शिरकत की और पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की, इस महत्वपूर्ण अवसर को गर्व और सौहार्द के साथ चिह्नित करते हुए।