वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ, ने विशाखापत्तनम में ‘थोमाचन’—56 डी.यू. के एक नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया, जिसका नाम पेटी ऑफिसर एम.ओ. थोमाचन, वी.आर.सी. के नाम पर रखा गया है, जिनकी ऑपरेशन ट्राइडेंट में वीरता और नेतृत्व एक स्थायी प्रेरणा बनी हुई है।