79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड के 36 कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने, जिसमें अधिकारी, नाविक, रक्षा सिविलियन और डी.एस.सी. जवान शामिल थे, आंध्र प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी अरमाकोंडा (1,680 मीटर, लगभग 5,512 फीट) पर ट्रैकिंग अभियान सह प्रकृति शिविर को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस अभियान को 14 अगस्त 2025 को नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 60 दिन की मनोवैज्ञानिक चुनौती का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, लचीलापन और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना था। टीम 15 अगस्त 2025 को शिखर पर पहुँची, जहाँ राष्ट्रीय ध्वज को समारोहपूर्वक फहराकर इस शुभ अवसर को चिह्नित किया गया।
इस अभियान के सफल संचालन ने प्रतिभागियों में देशभक्ति, सौहार्द और साहसिकता की भावना को बढ़ावा दिया, साथ ही क्षेत्र की प्राकृतिक विरासत और जैव विविधता का अनुभव करने का अवसर भी प्रदान किया।