ओमान की रॉयल नेवी (आर.एन.ओ.) के सुल्तान कबूस नौसेना अकादमी के कमांडेंट कमोडोर अदनान सलीम के नेतृत्व में एक प्रशिक्षण प्रतिनिधिमंडल ने 18 से 21 अगस्त 2025 तक कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान (एस.एन.सी.) और एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी (आई.एन.ए.) का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, शैक्षिक ढांचे और मूल्यांकन पद्धतियों की गहरी समझ विकसित करना था। प्रतिनिधिमंडल को भारतीय नौसेना के पेशेवर प्रशिक्षण का व्यापक अवलोकन प्रदान किया गया, जिसमें पाठ्यक्रम डिज़ाइन और गुणवत्ता आश्वासन तंत्रों पर इंटरैक्टिव प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम में सीमैनशिप स्कूल और नौसेना वायु स्टेशन भा.नौ.पो. गरुड़ का दौरा भी शामिल था। प्रतिनिधिमंडल ने नेविगेशन एंड डायरेक्शन स्कूल में अत्याधुनिक सिम्युलेटर प्रदर्शन देखे और नौसेना प्रशिक्षण की सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने रियर एडमिरल बी.एस. सोढ़ी, मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण), मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान से मुलाकात की और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग, प्रशिक्षण आदान-प्रदान और सहयोगी विकास के अवसरों पर पेशेवर संवाद किया। आई.एन.ए. में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे, सिम्युलेटर और वाटरफ्रंट सुविधाओं का दौरा किया। प्रशिक्षण सहयोग और संलग्नता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चाएँ हुईं। यह दौरा भारत और ओमान के बीच दीर्घकालिक समुद्री साझेदारी और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करता है, जो बेहतर अंतरसंचालनीयता, पारस्परिक सीखने और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।