Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की

भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की
भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स, इटली में पोर्ट कॉल पूरी की

भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट भा.नौ.पो. तमाल भारत लौटते समय 13 से 16 अगस्त 2025 तक इटली के नेपल्स में रुका। इस दौरे ने 2023 में रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक उन्नत भारत और इटली के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को रेखांकित किया। भा.नौ.पो. तमाल ने नेपल्स के पोर्ट में प्रवेश से पहले इटली नौसेना के हाल ही में सेवा में शामिल लैंडिंग हेलीकॉप्टर डॉक (एल.एच.डी.) आई.टी.एस. ट्रिएस्टे के साथ मार्ग अभ्यास (पासेक्स) में भाग लिया। इस दौरान संयुक्त अभियानों में संचार अभ्यास, युद्धाभ्यास, उड़ान संचालन और समुद्री सवारों का आदान-प्रदान शामिल था, जो स्टीम पास्ट के साथ समाप्त हुआ।

नेपल्स में पोर्ट कॉल के दौरान पोत ने भारत और इटली के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वरिष्ठ सैन्य व स्थानीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चाएँ और पेशेवर आदान-प्रदान इस दौरे के मुख्य आकर्षण रहे। कमांडिंग ऑफिसर ने इटली नौसेना के लॉजिस्टिक्स कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल पियरपाओलो बुड्री और नेपल्स की उपमहापौर सुश्री लौरा लियेटो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने भारत-इटली रणनीतिक कार्य योजना 2025-2029 के तहत विभिन्न पहलों पर चर्चा की। भा.नौ.पो. तमाल और रोम में भारत के दूतावास ने स्थानीय सरकार, इटली नौसेना, रोम में राजनयिक कोर, इटली में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधियों और इतालवी रक्षा उद्योग के नेताओं के लिए पोत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इटली गणराज्य में भारत की राजदूत, महामहिम श्रीमती वाणी राव ने भा.नौ.पो. तमाल पर चालक दल और इटली नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद किया।

15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पोत पर औपचारिक परेड आयोजित की गई। चालक दल ने रोम में भारत के दूतावास में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी भाग लिया। भा.नौ.पो. तमाल का यह पोर्ट कॉल भारत द्वारा इटली के साथ संबंधों को दिए गए महत्व और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के प्रयास को दर्शाता है। यह दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम प्रथाएँ साझा करने और संयुक्त सहभागिता के नए अवसर तलाशने का मौका भी देता है। 16 अगस्त 2025 को नेपल्स से रवाना होने के बाद, यह पोत भारत में अपने आधार बंदरगाह की ओर जाते हुए अन्य यूरोपीय और एशियाई पोर्ट्स का दौरा करेगा, जिससे समुद्री कूटनीति को बढ़ावा मिलेगा और द्विपक्षीय संबंध और सशक्त होंगे।