भा.नौ.पो. तमाल, भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट, भारत में अपने गृह अड्डे की ओर लौटते समय 19 से 22 अगस्त 2025 तक ग्रीस के सौदा बे में रुका। इस पोर्ट कॉल के दौरान चालक दल ने हेलेनिक नौसेना और नाटो अधिकारियों के साथ संवाद किया। कमांडिंग ऑफिसर ने सौदा बे नौसेना अड्डे के कमांडर कमोडोर डायोनिसियोस मंतडाकिस, नाटो मैरीटाइम इंटरडिक्शन ऑपरेशनल ट्रेनिंग सेंटर (एन.एम.आई.ओ.टी.सी.) के प्रमुख कैप्टन कौप्लाकिस इलियास, और अमेरिकी नौसेना की नौसेना सहायता गतिविधि के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन स्टीफन स्टेसी से 19 अगस्त 2025 को मुलाकात की। इन बैठकों में परिचालन मामलों और समुद्री सहयोग पर चर्चा हुई। चालक दल ने सौदा बे में इटली नौसेना के लैंडिंग हेलीकॉप्टर डॉक और बहु-भूमिका उभयचर हमला इकाई आई.टी.एस. ट्रिएस्टे पर क्रॉस-डेक दौरा भी किया।
20 अगस्त 2025 को भारत के ग्रीस में राजदूत श्री रुद्रेंद्र टंडन ने पोत का दौरा किया और चालक दल से संवाद किया। पोर्ट कॉल के दौरान चालक दल ने सौदा नौसेना अड्डे, आयुध सुविधा, एन.एम.आई.ओ.टी.सी., और स्थानीय समुद्री संग्रहालय का दौरा किया। साथ ही, चालक दल ने क्रेते में द्वितीय विश्व युद्ध स्मशान स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भा.नौ.पो. तमाल 22 अगस्त 2025 को सौदा बे से रवाना हुआ और हेलेनिक नौसेना की राउसेन श्रेणी की गश्ती नौका एच.एस. रित्सोस के साथ मार्ग अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता को सत्यापित करना था।
भा.नौ.पो. तमाल की यह पोर्ट कॉल भारत द्वारा ग्रीस के साथ संबंधों को दिए गए महत्व को दर्शाती है और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के प्रयास को रेखांकित करती है। इसने दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम प्रथाएँ साझा करने और संयुक्त सहभागिता के अवसर तलाशने का मौका भी प्रदान किया।भारत में अपने गृह अड्डे की ओर लौटते समय यह पोत एशिया के मैत्रीपूर्ण देशों के पोर्ट्स का दौरा करेगा, जिससे समुद्री कूटनीति को बढ़ावा मिलेगा और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।