कमोडोर वी.एम.डी. जगन्नाथ ने 28 अगस्त 2025 को नौसेना स्टेशन करंजा में आयोजित औपचारिक परेड में भा.नौ.पो. तूनिर और करंजा के वरिष्ठ अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
प्रबंधन में पीएच.डी. और आई.आई.टी. कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में एम.टेक. धारक कमोडोर जगन्नाथ ने परिचालन, डॉकयार्ड, प्रशिक्षण और कर्मचारी भूमिकाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डी.एस.एस.सी.), वेलिंगटन और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (सी.डी.एम.), सिकंदराबाद के पूर्व छात्र हैं।