मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान में दिनांक 02 से 17 सितंबर 25 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 02 सितंबर 25 को आयोजित उद्घाटन समारोह में रियर एडमिरल एम मुरली मोहन राजू, एन एम, मुख्य स्टाफ अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु कमान के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस पखवाड़े के दौरान हिन्दी प्रतियोगिताओं तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 17 सितंबर 25 को आयोजित हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह में हिन्दी गृह पत्रिका पूर्वी वाणी' के 31वे अंक का विमोचन भी किया जाएगा