समुद्री शक्ति के लिए इंजीनियरिंग उत्कृष्टता!
डीजल इंजनों के लिए नई रखरखाव प्रथाओं पर एक कार्यशाला 04 सितंबर 2025 को पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापट्टनम में आयोजित की गई, जिसका समन्वय डीजल टेस्टिंग एंड ट्यूनिंग टीम, विशाखापट्टनम द्वारा किया गया।
रियर एडमिरल रवनीश सेठ, मुख्य स्टाफ अधिकारी (तकनीकी) की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में 250 से अधिक पूर्वी नौसेना कमान के कर्मियों ने भाग लिया, साथ ही 8 मूल उपकरण निर्माताओं (ओ.ई.एम.), विशेषज्ञों और शैक्षणिक क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन और विश्वसनीयता बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।