07 सितंबर 2025 को विशाखापट्टनम में ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम केमिकल्स (ई.आई.पी.एल.) में लगी आग को बुझाने के लिए औद्योगिक एजेंसियों और भारतीय नौसेना के फायर व फोम टेंडरों ने तुरंत कार्रवाई की।
08 सितंबर 2025 को भारतीय नौसेना का सीकिंग हेलीकॉप्टर आग बुझाने में मदद के लिए अंडरस्लंग फायर बकेट के साथ तैनात किया गया।
हेलीकॉप्टर ने #INSDega (भा.नौ.पो. डेगा) से कई उड़ानें भरीं, आग के केंद्र पर बड़ी मात्रा में पानी और फोम डालकर तापमान कम किया और लपटों को नियंत्रित किया।
आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बुझाने का कार्य अभी जारी है।