Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. त्रिकांड सलामिस खाड़ी, ग्रीस में

भा.नौ.पो. त्रिकांड सलामिस खाड़ी, ग्रीस में
भा.नौ.पो. त्रिकांड सलामिस खाड़ी, ग्रीस में
भा.नौ.पो. त्रिकांड सलामिस खाड़ी, ग्रीस में
भा.नौ.पो. त्रिकांड सलामिस खाड़ी, ग्रीस में

भारतीय नौसेना का स्टेल्थ फ्रिगेट भा.नौ.पो. त्रिकांड भूमध्य सागर में अपनी तैनाती के दौरान 13 सितंबर 2025 को ग्रीस के सलामिस खाड़ी पहुंचा।

इस यात्रा के दौरान भा.नौ.पो. त्रिकांड भारत और ग्रीस के बीच पहली द्विपक्षीय समुद्री कवायद में हिस्सा लेगा। यह कवायद आपसी तालमेल बढ़ानेसामरिक कौशल को निखारने और परिचालन सहयोग को मजबूत करने के लिए तैयार की गई है।

सलामिस खाड़ी में पोर्ट कॉल के दौरान भा.नौ.पो. त्रिकांड द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों में शामिल होगा। इनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकातयोजना चर्चाक्रॉस डेक दौरे और लोगों के बीच जुड़ाव के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं। इसके बाद कवायद का समुद्री चरण होगा।

द्विपक्षीय कवायद पूरी होने पर पोत क्षेत्र में तैनाती के अगले चरण के लिए रवाना होगा।