तीन पनडुब्बियाँ, तीन मेटिंग, तीन दिन
भारतीय नौसेना ने एक्स.पी.आर.25 के दौरान दक्षिण चीन सागर में विदेशी पनडुब्बियों के साथ डी.एस.आर.वी. की पहली मेटिंग सफलतापूर्वक पूरी की, जिसमें हस्तक्षेप और बचाव कार्यों का पूर्ण स्पेक्ट्रम शामिल था। तीन दिनों तक आर.ओ.वी. संचालन ने हमारी बढ़ती वैश्विक बचाव क्षमताओं को प्रदर्शित किया। यह उपलब्धि भारत की तत्परता, अंतरसंचालनीयता और वैश्विक पनडुब्बी बचाव के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भारत को भरोसेमंद समुद्री साझेदार और क्षेत्रीय सुरक्षा व समुद्र में मानवीय प्रतिक्रिया में सक्रिय योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करती है।