एस.एस.आर. (मेड) प्रशिक्षुओं के पहले बैच का समापन समारोह स्कूल ऑफ मेडिकल असिस्टेंट्स में आयोजित हुआ। दक्षिणी नौसेना कमान के कमांड मेडिकल ऑफिसर सर्जन रियर एडमिरल समीर कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की। फ्लैग ऑफिसर ने युवा मेडिकल नाविकों से नौसेना स्वास्थ्य सेवा के हर क्षेत्र में गर्व, करुणा और अटूट समर्पण के साथ सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं और डिवीजनों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत और दृढ़ता की सराहना की।