रियर एडमिरल शांतनु झा, एन.एम. ने 17 अक्टूबर 2025 को रियर एडमिरल अनिल जाग्गी से महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र (एफ.ओ.एम.ए.) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला।नेविगेशन एवं दिशा के विशेषज्ञ इस अधिकारी ने तीन दशकों से अधिक के करियर में विभिन्न परिचालन, स्टाफ तथा कूटनीतिक जिम्मेदारियां निभाई हैं। वे विमानवाहक पोत भा.नौ.पो. विक्रमादित्य के कार्यकारी अधिकारी रहे हैं, उन्होंने भा.नौ.पो. निशंक, भा.नौ.पो. कोरा तथा भा.नौ.पो. सह्याद्रि की कमान संभाली है और वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पूर्व पूर्वी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (संचालन) रहे हैं।