भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2025 के दूसरे संस्करण के दौरान भारतीय नौसेना के विदेशी सहयोग फ्रेमवर्क पर आधारित एक प्रकाशन जारी किया। विदेश सहयोग निदेशालय द्वारा तैयार यह प्रकाशन नौसेना की अंतरराष्ट्रीय सहभागिताओं के लिए दिशानिर्देश प्रदान करता है और सुदृढ़ नौसैनिक साझेदारी के माध्यम से सामूहिक समुद्री सुरक्षा और अंतःक्रियाशीलता के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।