भारतीय नौसेना का स्वदेशी निर्मित स्टेल्थ फ्रिगेट भा.नौ.पो. सह्याद्री 28 अक्टूबर 2025 को जापान के सासेबो पहुँचा, जहाँ उसका जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जे.एम.एस.डी.एफ.) द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पोर्ट कॉल के दौरान भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन रजत कुमार ने सासेबो जिले के कमांडेंट वाइस एडमिरल फुकुडा तातसुया से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और पारस्परिक कार्य-सामर्थ्य को बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ।