प्रौद्योगिकी के विकास को अपनाने और सामुदायिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में रियर एडमिरल रवनीश सेठ, विशिष्ट सेवा पदक, चीफ स्टाफ ऑफिसर (टेक्निकल), मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान ने भा.नौ.पो. कालींगा में अत्याधुनिक तकनीकी भंडारण सुविधा की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्रीमती मीनल सेठ ने नई फुटसाल कोर्ट का उद्घाटन भी किया।