नौसेना दिवस 2025 से पूर्व, भा.नौ.पो. दक्षिणी नौसेना कमान ने 08 नवम्बर 2025 को भिन्न क्षमता वाले बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों ने भा.नौ.पो. शार्दूल का दौरा किया और नौसेना विमान प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.ए.टी.) में आयोजित नौसेना प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में एर्नाकुलम के विभिन्न विद्यालयों से आए 200 से अधिक विशेष बच्चे और उनके शिक्षक शामिल हुए।
विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस दौरे ने भारतीय नौसेना की समावेशन और सामाजिक सहभागिता की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाया। कार्यक्रम में बच्चों को पोत का निर्देशित भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने छोटी हथियारों का प्रदर्शन देखा और विभिन्न नौसेना प्रशिक्षण स्कूलों की इंटरैक्टिव प्रदर्शनी का अनुभव किया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह झलकता था, जब वे अपने शिक्षकों के साथ उत्सुकता और आश्चर्य के साथ प्रदर्शनियों और पोतों का अवलोकन कर रहे थे। बच्चों की हँसी और खुशी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।