शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढ़ता कार्यक्रम के तहत विज़ाग नेवी मैराथन 2025 का दूसरा प्रशिक्षण रन 09 नवम्बर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें उत्साही धावकों ने भाग लिया। विज़ाग नेवी मैराथन 2025 का आयोजन 14 दिसम्बर 2025 को होगा।
पंजीकरण के लिए vizagnavymarathon.run पर जाएँ।