वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी नौसेना कमान ने 11 नवम्बर 2025 को तिरुवनंतपुरम की यात्रा के दौरान केरल सरकार के मुख्य सचिव डॉ. ए. जयथिलक, आई.ए.एस. से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आगामी समारोहों, ओपडेमो-2025, तटीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं और नागरिक-सैन्य समन्वय के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उच्च स्तर की संगति जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।