मलाबार 2025 हार्बर चरण
भा.नौ.पो. सह्याद्रि, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापानऔर ऑस्ट्रेलियाके कर्मियों के बीच आयोजित मैत्रीपूर्ण खेल मुकाबलों ने आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित किया, पारस्परिक विश्वास को मजबूत किया और सच्ची समुद्री भावना के अनुरूप टीमवर्क को बढ़ावा दिया।